Tue. Nov 5th, 2024

इंदौर में आज से मल्टीप्लेक्स में मूवी:हॉलीवुड फिल्म ‘माॅर्टल कॉम्बेट’ से शो की शुरुआत; रूही, गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग और मुंबई सागा भी दिखाई जाएगी

इंदाैर में शुक्रवार से मल्टीप्लेक्स अनलाॅक हाे गए हैं। देश के प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन ने अपने स्क्रीन री-ओपन करने का ऐलान कर दिया है, हालांकि इंदौर में चार बड़े मल्टीप्लेक्स हैं, लेकिन फिलहाल अभी आईनॉक्स को ही मंजूरी मिली है। आईनॉक्स को 50% क्षमता के साथ शुक्रवार से खोल दिया गया है। आज हॉलीवुड फिल्म ‘माॅर्टल कॉम्बेट’ के साथ शो की शुरुआत होगी। इसके अलावा गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग, बॉलीवुड मूवी रूही और मुंबई सागा भी दिखाई जाएगी। दर्शकों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना पड़ेगा। बिना मास्क व सैनिटाइजर के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी।

14 जुलाई को जारी आदेश में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को 50% क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई थी। भोपाल में फिलहाल मल्टीप्लेक्स में शो नहीं चल रहे हैं जबकि सिंगल स्क्रीन थिएटर संगम, राज और भारत में पिछले हफ्ते से शो चल रहे हैं।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 50% ऑक्यूपेसी के साथ सिनेमा खोलने की छूट मिल चुकी है। तेलंगाना में 100% ऑक्यूपेसी के साथ सिनेमा खोलने की इजाजत दी गई है। इंदौर और भोपाल में पिछले साल 16 अक्टूबर को लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुले थे। दोबारा लॉकडाउन लगने के बाद 25 मार्च 2021 से सिनेमाघर फिर से बंद हो गए थे। जानकारी के अनुसार कोरोनाकाल में इंदौर के सिनेमाघर संचालकों को 90 करोड़ और भोपाल के संचालकों को 60 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

112 शहरों में बुकिंग शुरू
ऑनलाइन टिकटिंग की प्रमुख कंपनी बुक माय शो के अनुसार, 29 जुलाई तक 112 शहरों में 264 सिनेमा हॉल्स के लिए टिकट बुक की गई है। 30 जुलाई से यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। अभी तेलुगु में दो नई फिल्मों की बुकिंग हो रही है। इसके अलावा हॉलीवुड की मोर्टल कॉम्बेट, गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग और हिंदी की ‘राधे’ की री-रिलीज की भी बुकिंग हो रही है।

कब से बंद, कितना नुकसान
देश में सिनेमाघर मार्च 2020 में पहली लहर के दौरान बंद हुए थे। इसके बाद अक्टूबर 2020 में फिर से 50% क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स खोले गए। मार्च 2021 तक पुरानी बॉलीवुड फिल्मों, हॉलीवुड और रीजनल फिल्में चलती रहीं। इस दौरान सूरज पे मंगल भारी, रामप्रसाद की तेहरवीं जैसी कुछ फिल्में मल्टीप्लेक्स में रिलीज भी हुईं, लेकिन उनका बिजनेस कुछ खास नहीं रहा। मार्च 2020 से अब तक बॉलीवुड को कोई 2000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। दो दर्जन बड़े बजट की फिल्मों सहित सैंकड़ों मिडिल और लोअर बजट की फिल्में अटकी हैं। इस दौरान कई फिल्में डायरेक्ट ओटीटी पर आई हैं, इनमें गुलाबो सिताबो, सड़क-2, लूडो से लेकर हाल ही में आई तूफान, मिमी और हंगामा-2 भी शामिल है।

चार बड़े राज्यों में अब भी इंतजार
इलारा कैपिटल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट करन तौरानी ने बताया कि अभी महाराष्ट्र, उड़ीसा, बंगाल, तमिलनाडु जैसे राज्यों में सिनेमाघर शुरू करने की इजाजत नहीं है। इन सब राज्यों को मिलाकर हिंदी फिल्मों का 32% शेयर है। इसमें से अकेले महाराष्ट्र का ही 25% शेयर है। जब तक महाराष्ट्र में सिनेमाघर शुरू नहीं होते, तब तक हिंदी फिल्म रिलीज की उम्मीद कम है।

इंदौर में ऐसा रहेगा शेड्यूल

माॅर्टल कॉम्बेट (हिंदी) : 12:00 PM, 4:30 PM, 6:00 PM

माॅर्टल कॉम्बेट (इंग्लिश) : 11 :00 AM, 1.45 PM, 7:15 PM

रूही (हिंदी) : 12:00 PM

गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग (हिंदी) : 3.35 PM

मुंबई सागा (हिंदी) 6:30 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *