Fri. Nov 22nd, 2024

फिर मौसम की बेरूखी:बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय, फिर भी बारिश नहीं, अगले 2-3 दिन मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं

जिले में फिर एक बार मौसम की बेरुखी नजर आ रही है। पिछले तीन दिन से शहर में बारिश नहीं हुई। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव होने के बाद आद्रता आ रही है। बादल छा रहे हैं लेकिन बरस नहीं रहे। बारिश की यह खेंच देखकर लोगों की चिंता फिर बढ़ने लगी है।

प्रदेश के आधे हिस्से में मानसून एक्टिव है लेकिन निमाड़ में यह कमजोर है। यह स्थिति जून में मानसून की शुरुआत से ही है। बुरहानपुर जिले में अब तक सामान्य औसत बारिश के बराबर भी बादल नहीं बरसे हैं। अब तक सामान्य औसत से 14% कम पानी बरसा है।

मौसम विभाग की मानें तो अभी दो-तीन दिन तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव हो गया है। इससे आद्रता भी आ रही है लेकिन बारिश के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। शहर में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। ऐसे में दिन का तापमान एक डिग्री बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। फिलहाल किसानों को फसल सिंचाई की चिंता नहीं है लेकिन बारिश की खेंच आगे भी जारी रही, तो परेशानी बढ़ सकती है।

पिछले 24 घंटे में एक मिमी बारिश

24 घंटे में जिले में सिर्फ एक मिमी बारिश हुई है। पानी सिर्फ खकनार तहसील में बरसा है। बुरहानपुर और नेपानगर क्षेत्र पूरी तरह सूखे रहे। जिले में अब तक 11.74 इंच पानी बरसा है। पिछले साल इस समय तक 14.94 इंच बारिश हुई थी। इस साल अब तक बुरहानपुर में 10.23, नेपानगर में 11.76 और खकनार में 13.25 इंच पानी बरसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *