Fri. Nov 22nd, 2024

मानसून मेहरबान:जिले में 12 इंच बारिश, पिछले साल से 0.7 इंच ज्यादा

दमोह जिले में गुरुवार को तेज बारिश नहीं हुई। लेकिन दोपहर में हल्की बारिश होने के बाद फिर आसमान पर काले बादल घुमड़े रहे। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 0.1 इंच बारिश दर्ज की गई है। दिन और रात के तापमान में भी मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दिन का तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। रात का तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को दिन का तापमान 26.0 डिग्री एवं रात का तापमान 23.5 डिग्री दर्ज हुआ था। धूप नहीं खिलने से मौसम खुशनुमा बना रहा। बीच बीच में बूंदबांदी होती रही।
किसानों को सलाह, खेतों में पानी जमा नहीं होने दें
कृषि मौसम वैज्ञानिक राजेश खवसे ने बताया कि आईएमडी भोपाल द्वारा जारी मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अभी 1 जुलाई तक घने बादल के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जहां सोयाबीन एवं अन्य दलहनी फसल खेत में हो वहां किसान पानी के निकास की व्यवस्था करें तथा खेतों में पानी एकत्रित न होने दें।

तेंदूखेड़ा में सबसे कम बारिश
जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 311.4 मिमी यानी 12.2 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक गत वर्ष से 19.1 मिमी यानी 0.7 इंच अधिक है। इसी अवधि में गत वर्ष 292.3 मिमी यानी 11.5 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा जबेरा में 442.8 मिमी दर्ज की गई है। भू-अभिलेख अधीक्षक वर्षा दुबे ने बताया जिले के दमोह वर्षामापी केंद्र पर 328 मिमी, हटा 341 मिमी, जबेरा में 442.8 मिमी, पथरिया 337 मिमी, तेंदूखेड़ा 156.6 मिमी, बटियागढ़ 248 मिमी तथा पटेरा 333 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

दैनिक वर्षा के तहत जिले में 2.4 मिमी यानि 0.1 इंच वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान वर्षामापी केंद्र दमोह में 9 मिमी, जबेरा में 4 मिमी तथा पथरिया 4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *