माैसम अपडेट:दिनभर में हुई 2.5 एमएम बारिश, कल से संभाग में तेज बरसात की संभावना
कोटा शहर में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहे और कुछ इलाकों मे हल्की बारिश हुई। सुबह 8:30 बजे से रात 11:30 बजे तक कुल 2.5 एमएम बारिश हुई। शहर में अधिकतम पारा 30.4 डिग्री और अधिकतम 25.6 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।
बुधवार काे अधिकतम पारा 31.5 और न्यूनतम 25.6 डिग्री था। संंभाग में माैसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल के उपर लाे प्रेशर सिस्टम बना है। इसके असर से प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है।
आगे क्या?
माैसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार शुक्रवार काे हल्की बारिश के साथ शनिवार से काेटा संभाग में तेज बारिश के अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। यह तीन अगस्त तक बनी रहेगी। इन दिनाें में बारिश की गतिविधियाें में तेजी अाएगी।