सीएम ने केंद्रीय रसायन मंत्री से कहा:केंद्र में लंबित है 1300 करोड़ का बल्क ड्रग पार्क, 193 करोड़ का मेडिकल डिवाइस प्रस्ताव
भोपाल केंद्र में मप्र के लंबित दो बड़े प्रस्तावों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केंद्रीय रसायन मंत्री मनसुख एल. मांडविया से बात की। सीएम ने बताया कि फार्मा क्षेत्र में विस्तार के लिए प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइसेस पार्क की मंजूरी अभी लंबित है।
ये दोनों पार्क क्रमश: 1276 करोड़ व 193 करोड़ रुपए की लागत से बनने हैं। दिल्ली में सीएम ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भी मुलाकात की। मनसुख से शिवराज सिंह ने कहा कि फार्मा क्षेत्र में मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। इंदौर के नजदीक पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्रों में इसकी कई संभावनाएं हैं। राजधानी भोपाल से लगभग 100 किलोमीटर दूर मोहासा बाबई औद्योगिक क्षेत्र में 2400 एकड़ भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। इसके अलावा लगभग 1500 एकड़ भूमि में उद्योगों की जरूरत के अनुसार सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं।
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से उनके निवास पर सीएम ने मुलाकात की। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन मप्र में कराने की सैद्धांतिक सहमति पर धन्यवाद दिया। साथ ही न्यौता दिया कि भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में मल्टी परपज हॉल का लोकार्पण वे करें। प्रदेश के 56.93 करोड़ रुपए के प्रस्ताव भी लंबित हैं। उन्हें मंजूरी दी जाए। इससे इंदौर में बीजल शूटिंग रेंज, शिवपुरी, रतलाम और इंदौर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, दमोह और आगर मालवा में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण होना है।