17 अगस्त काे हाेगा निर्वाचन:वक्फ बाेर्ड सदस्य चुनाव के लिए नामांकन 6 अगस्त से, 178 वाेटर्स चुनेंगे दाे मुतवल्ली सदस्य
राज्य वक्फ बाेर्ड में नए सदस्य की चुनाव प्रक्रिया शुरू हाे गई है। मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी व जिला कलेक्टर ने सांसद, विधायक, बार काउंसिल और दाे मुतवल्ली सहित कुल 5 सदस्याें के लिए नामांकन भरने की तिथि घाेषित कर दी है।
चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हाेगी और 7 व 10 अगस्त काे नामांकन भरे जाएंगे। 11 अगस्त काे नामांकन पत्राें की छंटनी हाेगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 13 अगस्त है। 17 अगस्त काे सदस्याें का चुनाव हाेगा। इस बार सांसद, विधायक और बार काउंसिल काेटे से निर्विराेध सदस्य चुना जाना तय है, वहीं सामाजिक, सुन्नी और शिया आलिम के पद पर एक-एक सदस्य का मनाेनयन सरकार करेगी।
3 साल खाली रही चेयरमैन सीट, 2 साल में दूसरी बार चुनाव हाेंगे
सुप्रीम काेर्ट के आदेश के बाद 2016 में तत्कालीन चेयरमैन अबूबकर नकवी और दाे सदस्य काे हटाया गया था, इसके बाद तीन साल तक चेयरमैन की सीट खाली रही। 2019 में राज्य सरकार ने समाज सेवी काेटे से डाॅ. खानु खान बुधवाली और शिया आलिम काेटे से डाॅ. राना जैदी, सुन्नी आलिम काेटे से आस्मां का मनाेनयन किया। चुनाव के बाद बुधवाली चेयरमैन चुने गए। मार्च 2021 में बाेर्ड कार्यकाल पूरा हो गया।
1 लाख से अधिक आय वाली कमेटियां कर सकती है वाेटिंग
17 अगस्त काे सिर्फ मुतव्वली काेटे की दाे सीटाें पर चुनाव हाेगा, इसके लिए 178 वाेटर्स वाेटिंग करेंगे। मुतवल्ली काेटे के चुनाव में सिर्फ 1 लाख से अधिक आय वाली कमेटियाें मेम्बर की भाग ले सकते है, जबकि चेयरमैन का चुनाव 9 सदस्य मिलकर करते है, लेकिन अब चेयरमैन निर्विराेध ही चुना गया है। उल्लेखनीय है कि चेयरमैन की सीट तीन साल तक खाली रही है।