Sun. Nov 24th, 2024

फूलबाग चौराहे पर देर रात सड़क पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग , कार में सवार परिवार ने अपनी जान बचाई, टला बड़ा हादसा

ग्वालियर । शुक्रवार रात सड़क पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई थी। किसी तरह कार में सवार परिवार ने अपनी जान बचाई, लेकिन बीच शहर और पेट्रोल पंप के सामने जलती कार से पेट्रोल पंप पर आग लगने का खतरा था। इसी समय जबलपुर शहर के फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी वहां से गुजर रहा था।उन्होंने आग लगते देखी तो तत्काल अपना कर्तव्य याद आ गया। सारे काम छोड़कर सबसे पहले पेट्रोल पंप और पास ही कार शोरूम से फायर उपकरण उठाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में सफलता मिल गई। इसी बीच ग्वालियर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और एक बड़ा हादसा टल गया।

ग्वालियर निवासी आनंद श्रीवास्तव अपने परिवार सहित कार नंबर MP07CF-1928 सवार होकर डीडी मॉल की ओर से फूलबाग होते हुए पड़ाव की ओर आ रहे थे। अभी वह फूलबाग चौराहा पर पहुंचे थे कि तभी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पर उससे पहले ही आनंद श्रीवास्तव ने अपने परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चंद मिनटों में आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया। दहशत इस बात की भी थी कि सामने पेट्रोल पंप और एक कार का शोरूम था। जलती कार में ब्लास्ट होता या आग पेट्रोल पंप तक पहुंचती तो घटना और बड़ी हो सकती थी। लोगों ने ग्वालियर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसी समय चौराहा से जबलपुर शहर नगर निगम के कर्मचारी सत्यम जायसवाल निकल रहे थे। जलती कार और सामने पेट्रोल पंप देखकर उन्हें अहसास हुआ कि यहां हादसा बड़ा हो सकता है। तत्काल उन्होंने पेट्रोल पंप से फायर उपकरण उठाकर आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों की जान में जान आई। इसी समय वहां फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने भी कार पर पानी फायरिंग कर आग पर पूरी तरह काबू पाया।सत्यम जायसवाल ने बताया कि वह जबलपुर से ग्वालियर अपनी मां के रिटायरमेंट कार्यक्रम में आए थे। जब फूलबाग से गुजर रहे थे तो कार में आग लगी थी और पास ही पेट्रोल पंप था। लोग तमाशा देख रहे थे। मैं जबलपुर में फायर ब्रिगेड कर्मचारी हूं, इसलिए मेरी जिम्मेदारी थी शहर कोई भी हो आग लगे तो उसे बुझाया जाए। वही काम मैंने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *