रतलाम से इंदौर, उज्जैन ,भीलवाड़ा और डॉ आंबेडकर के लिए 16 पैसेंजर ट्रेन फिर से होंगी शुरू, 9 अगस्त से अनारक्षित टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा
कोरोना की दूसरी लहर में अनलॉक की गई रतलाम रेल मंडल की 16 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 9 अगस्त से फिर से शुरू किया जा रहा है। इसमें डॉ आंबेडकर नगर – रतलाम-भीलवाड़ा डेमू ट्रेन सहित नागदा,उज्जैन और बिना के लिए जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। इन ट्रेनों में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में 22 अप्रैल को रेलवे ने रतलाम रेल मंडल की पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था जिसके बाद अब करीब 109 दिनों के बाद डेमू ट्रेन सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।
9 ,10 और 11 अगस्त से शुरू होने वाली पैसेंजर ट्रेनों की जानकारी
रतलाम-भीलवाड़ा डेमू 09354 , डॉ अंबेडकर नगर-रतलाम 09389, अंबेडकर नगर-रतलाम 09347, इंदौर -उज्जैन 09507, नागदा-उज्जैन 09553, उज्जैन-नागदा 09554 ट्रेन 9 अगस्त से शुरू की जाएगी।
भीलवाड़ा- रतलाम 09346, रतलाम-अंबेडकरनगर 09390, रतलाम-अंबेडकरनगर 09348, उज्जैन-नागदा 09518, रतलाम- नागदा 09545, नागदा-रतलाम 09546, नागदा-बीना 09341 ट्रेन है 10 अगस्त से शुरू होंगी
नागदा -उज्जैन 09517 ,बीना- नागदा 09342 ट्रेन 11 अगस्त से शुरू की जाएगी।