Mon. Nov 25th, 2024

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश:सीकर के बाजार में घुटनों तक पानी, बरसाती नदी में फंसी बोलेराे से 4 लोगों को बचाया गया, पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जयपुर में देर रात बारिश

राजस्थान के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। शेखावाटी अंचल के सीकर, झुंझुनूं जिलों की सड़कें लबालब हो गईं। सीकर के नीमकाथाना में 108MM (4 इंच से ज्यादा) बारिश दर्ज की गई। पहाड़ी क्षेत्रों में झरने बहने लगे। जयपुर सहित आस-पास के कुछ क्षेत्र में दिनभर सूखा रहा, लेकिर जयपुर में देर रात तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 31 जुलाई और एक अगस्त को झालावाड़, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, करौली के मासलपुर कस्बे से 9 किलोमीटर दूर बरसाती नदी में गुरुवार देर रात तेज बारिश से जलस्तर बढ़ गया। वहां से गुजर रही एक बोलेराे पानी में फंस गई। बोलेरो में सवार 4 लोगों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से निकाला। धौलपुर के सरमथुरा में बरसाती नदी में रिपटा पर एक ट्रक फंस गया। इसमें फंसे खलासी और चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

 

सीकर के नवलगढ़ रोड स्थित मुख्य बाजार में भरा पानी।
सीकर के नवलगढ़ रोड स्थित मुख्य बाजार में भरा पानी।

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, 3 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। इसमें सबसे ज्यादा बारिश 31 जुलाई और एक अगस्त को झालावाड़, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में होने की आशंका है। इन जिलों में 100 से 200 MM तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा शनिवार को अजमेर, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जबकि 2 अगस्त कोकरौली, धौलपुर, भरतपुर में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

सीकर के खण्डेला कस्बे में बारिश के दौरान बहता पानी।
सीकर के खण्डेला कस्बे में बारिश के दौरान बहता पानी।

दोपहर तक पड़ती रहीं बौछारें

सीकर जिला मुख्यालय में नवलगढ़ रोड पर बनी दुकानों में पानी भर गया। अजीतगढ़, पलसाना, फतेहपुर, धोद, लोसल, सहित कई इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। यहां भी कुछ जगहों पर घुटनों तक पानी भरने के कारण वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हुई। बारिश तड़के 3 बजे से ही शुरू हो गई, जो रुक-रुककर दोपहर तक चलती रही। सीकर के गणेश्वर व आसपास के इलाके में तेज बरसात से कातली नदी में पानी आ गया है।

सीकर-लोहारू हाईवे पर थमा यातायात

झुंझुनूं जिले के बुहाना उपखण्ड में भारी बारिश के कारण भालोठ, सोहली, रायपुर अहिरान,घसेडा, मेघपुर, पाथड़ौली, सांतौर आदि गांवों में पानी भर गया। यहां सीकर-लोहारू हाईवे पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए थम गई। झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली। किसानों ने भी राहत की सांस ली। कई निचले इलाकों और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आने-जाने में परेशानी भी हुई।

 

झुंझुनूं जिले के बुहाना कस्बे में हुई तेज बारिश के बाद कस्बे की मुख्य सड़क पानी में डूब गई।
झुंझुनूं जिले के बुहाना कस्बे में हुई तेज बारिश के बाद कस्बे की मुख्य सड़क पानी में डूब गई।

4 लोगों को बचाया

बारिश की स्थिति पूर्वी राजस्थान में भी अच्छी रही। मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग के मुताबिक भरतपुर, धौलपुर, अलवर, चूरू, दौसा और करौली जिले के कई कस्बों में गुरुवार की रात से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक जमकर पानी बरसा। अलवर के नीमराणा 99 मिमी, चूरू के राजगढ़ में 135 मिमी, दौसा के महुवा में 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं जल संसाधन विभाग ने भरतपुर के उच्चैन 114 मिमी और सबसे ज्यादा करौली का श्रीमहावीर जी में 268 मिमी बारिश दर्ज की। करौली के महावीर जी, मासलपुर, हिंडौन में भारी के कारण कई गांवों में पानी भर गया। लोग रात भर परेशान रहे। सुबह तक लोग पानी निकालने का प्रयास करते रहे। करौली के मासलपुर कस्बे से 9 किलोमीटर दूर बरसाती नदी में देर रात तेज बारिश से पानी का लेवल बढ़ गया। वहां से गुजर रही एक बोलेराे पानी में फंस गई। बोलेरो में सवार 4 लोगों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से निकाला। इधर धौलपुर के सरमथुरा में बरसाती नदी में रिपटा पर एक ट्रक फंस गया, जिसमें फंसे खलासी और चालक को गांव वालों ने बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *