रेलवे अनलॉक:इंदौर की छह पैसेंजर व डेमू ट्रेनें 9 अगस्त से चलाई जाएंगी
रेलवे अनलॉक के बाद पैसेंजर और डेमू ट्रेनें 9 अगस्त से शुरू कर रहा है। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार इंदौर सहित रतलाम रेल मंडल से चलने वाली 16 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। ये सभी ट्रेनें मूलत: अनारक्षित रूप में चलेंगी। डेमू पैसेंजर ट्रेनें चलने से अप-डाउनर्स सहित अन्य यात्रियों को खासा फायदा होगा। ये ट्रेनें बंद होने से कई यात्री परेशान थे।
कौन-कौन सी ट्रेनें कब से शुरू होंगी
महू-इंदौर-रतलाम (09389) पैसेंजर ट्रेन 9 अगस्त से, रतलाम इंदौर महू (09390) 10 अगस्त से, महू-इंदौर-रतलाम (09347) 9 अगस्त से, रतलाम-इंदौर महू (09348) 10 अगस्त से, इंदौर उज्जैन पैसेंजर (09507) ट्रेन 9 अगस्त से, उज्जैन इंदौर पैसेंजर 12 अगस्त से, इसके अलावा रेलवे रतलाम-भीलवाड़ा, नागदा-उज्जैन, नागदा-रतलाम, नागदा-बीना के लिए भी 9 अगस्त से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।