सून:मानसून का एक महीना पूरा, औसत का 26.53% पानी ही बरसा अब तक; जिले के सभी 60 बांध खाली
भीलवाड़ा जिले में मानसून आए एक महीने से भी अधिक समय हाे गया, लेकिन अभी तक भी जमकर बारिश नहीं हुई। अभी औसत की मात्र 26 प्रतिशत बारिश ही हुई है। माैसम विभाग आए दिन बारिश हाेने की भविष्यवाणी करता है, बादल भी आते हैं लेकिन बिना बरसे ही निकल जाते हैं।
एक सप्ताह से हर राेज सुबह के समय बादल छाए रहते हैं, लेकिन बरसते नहीं, हालांकि कभी-कभी बूंदाबांदी जरूर हाेती है। माैसम विभाग का कहना है कि तटीय बांग्लादेश व उससे सटे पश्चिम बंगाल के ऊपर लाे प्रेशर एरिया के कारण चक्रवाती परिसंचार बना है।
इससे प्रदेश के कई जिलाें में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। दाे अगस्त तक प्रदेश के कई जिलाें में रेड, ऑरेंज और यलाे अलर्ट जारी किया गया है। अच्छी बारिश नहीं हाेने से जिले के बांध खाली पड़े हैं। जिले में 60 बांध हैं जाे अभी भी पानी के लिए तरस रहे हैं। इनमें कुल क्षमता का मात्र 1.6% पानी ही शेष है।
बारिश, 2629 एमएम औसत, अभी हुई मात्र 167 ही जिले में 19 जून काे मानसून का प्रवेश हुआ था। इसके बाद से लेकर अब तक बहुत ही कम पानी बरसा है। जिले में बारिश का औसत 629 एमएम का है। अब तक 167 एमएम बारिश ही हुई है। यानी कुल बारिश का मात्र 26.53 प्रतिशत भाग ही बरसा है।
नुकसान, कम बारिश से घटा रकबा बारिश नहीं हाेने से अब फसलें सूखने लगी हैं, कई जगह किसानाें ने दूसरी बार भी बुआई कर दी है। सावन के पांच दिन निकलने के बाद भी जिले में शत प्रतिशत बुुआई नहीं है। जिले में अभी 82.84 प्रतिशत बुआई की गई है। जिले काे 402000 हेक्टेयर लक्ष्य लिया है जिसमें अब तक 333049 हेक्टेयर ही बुआई हुई है।
तापमान, दिन व रात के तापमान में 7 डिग्री का अंतर इन दिनाें तापमान 30 डिग्री के आसपास चल रहा है। वहीं दिन व रात के तापमान में 7 डिग्री का फर्क है। शुक्रवार काे अधिकतम पारा 31.5 व न्यूनतम 24.7 डिग्री दर्ज किया। वहीं आर्द्रता सुबह 92 व शाम काे 77% दर्ज की गई। गुरुवार काे अधिकतम 27.6 व न्यूनतम पारा 24 डिग्री दर्ज किया।