मानसून:बारिश का 43% आंकड़ा पूरा, 20% तो जुलाई के चार दिन में हुई
नीमच जुलाई की शुरुआत में बारिश की खेंच ने मायूस किया था… तो जुलाई के अंत ने नाराजगी दूर कर दी है। 1 जून से अब तक पूरे मानसून काल की 43 फीसदी बारिश हो गई है। जबकि जुलाई माह में 24 से 27 जुलाई के चार दिन में ही 20 फीसदी पानी बरसा है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है और तापमान में भी कमी आई है। सालभर में हमें 32.00 इंच बारिश की जरूरत होती है। 23 जुलाई से अब तक 6.36 इंच बारिश हुई अाैर जिले में कुल अाैसत बारिश 13.71 इंच हो गई है। यानी 43 प्रतिशत कोटा पूरा हो गया है। जिले में 1 जून से अब तक सर्वाधिक बारिश मनासा में 15 इंच तो जावद में 12.44 इंच बारिश दर्ज की गई।
अलर्ट: जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गरज के साथ चमकेगी बिजली
मौसम विभाग भोपाल द्वारा शुक्रवार को जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश व गरज के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया था। सुबह कुछ क्षेत्र में हल्की फुहारे गिरी, लेकिन रात तक बारिश नहीं हुई। दिनभर काले बादल छाए रहे और बीच-बीच कुछ पल भी सूरज निकला। जिले में 27 जुलाई के बाद रूक-रूककर बूंदा-बांदी का दाैर चल रहा है।