Fri. Nov 22nd, 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड:कृृषि विभाग ने कनिष्ठ अभियंता के 189 पदों के लिए अभ्यर्थना भिजवाई

कृृषि विभाग ने कनिष्ठ अभियंता के 189 एवं कृषि पर्यवेक्षक के 135 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भिजवाई है। कृृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए रिक्त पदों को भरने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कनिष्ठ अभियंता के 189 एवं कृृषि पर्यवेक्षक के 135 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थना कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई गई है। इसी प्रकार प्रयोगशाला सहायक के 16, शीघ्र लिपिक के 5 एवं कनिष्ठ सहायक के 25 पद के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग को अभ्यर्थना भिजवाई है।

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अब चयन बोर्ड विज्ञप्ति जारी कर इन पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी कर देगा, जिससे अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने के साथ विभाग को नए अधिकारी-कार्मिक मिल सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कृृषि विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पदों पर इससे पूर्व 2014-15 में भर्ती हुई थी। अब 189 पदों के लिए भर्ती एजेंसी को अभ्यर्थना भेजने से कृृषि अभियांत्रिकी डिग्री प्राप्त युवक-युवतियों के लिए भर्ती का इंतजार खत्म होगा और उन्हें राजकीय सेवा में आने का अवसर मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *