सागर में लगी सावन की झड़ी:जुलाई में 22 दिन बरसा पानी, दो माह में जिले में हुई 17 इंच से अधिक औसत बारिश, आज भी झमाझम बारिश के आसार
बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र और अन्य वेदर सिस्टमों के असर से रोजाना बारिश हो रही है। सागर में सावन की झड़ी के चलते रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार सुबह से ही जिलेभर में रुक-रुककर रिमझिम बारिश जारी है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जुलाई के महीने में सागर जिले में 22 दिन बारिश हुई है। इन 22 दिनों में जिले में 238 मिमी से अधिक औसत बारिश हुई है। वहीं इसके पहले जून माह के 21 दिनों में 190.1 मिमी औसत बारिश हुई।
इस प्रकार जिले में अब तक 428.28 मिमी यानी 17 इंच से अधिक औसत बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से अधिक बारिश है। जिले की कुल औसत बारिश 1230 मिमी है। इधर, मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को सागर जिले में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
24 घंटों में जिले में 6 इंच से अधिक बारिश हुई
सागर जिले में पिछले करीब सात दिनों से रोजाना अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं शुक्रवार से रुक-रुककर लगातार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में सागर जिले में 157.3 मिमी यानी 6 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।
इस दौरान जिले के खुरई में 27 मिमी, बीना में 19.2 मिमी, देवरी में 16 मिमी, सागर में 15.2 मिमी, जैसीनगर में 14.4 मिमी, मालथौन में 14 मिमी, राहतगढ़ में 14 मिमी, केसली में 12.4 मिमी, रहली में 7 मिमी, गढ़ाकोटा में 3.6 मिमी और केवीके 14.5 मिमी बारिश हुई है।
पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 84.91 मिमी अधिक औसत बारिश
बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक सागर जिले में 428.28 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 343.37 मिमी औसत बारिश हुई थी। इस प्रकार जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल अब तक 84.91 अधिक औसत बारिश हुई है। जिले में 30 जुलाई को एक दिन में 2.7 मिमी औसत बारिश हुई है।
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार 1 जून से अब तक सागर में 338.5 मिमी, जैसीनगर में 432.8 मिमी, राहतगढ में 400.2 मिमी, बीना में 302 मिमी, खुरई में 356.6 मिमी, मालथौन में 370.2 मिमी, बंडा में 168 मिमी, शाहगढ में 344.6 मिमी, गढ़ाकोटा में 471.4 मिमी, रहली में 645 मिमी, देवरी में 573.1 मिमी और केसली में 737 मिमी बारिश हो चुकी है।