सुपर कार टेस्टिंग ट्रैक पर सिर्फ 33 सेकंड में मर्सिडीज ने पकड़ी 300 किमी की रफ्तार
पीथमपुर में दुनिया के 5वें सबसे बड़े हाई स्पीड सुपर कार टेस्टिंग ट्रैक पर कंपनी और उनके प्रतिनिधि कारों की स्पीड का ट्रायल लेने पहुंच रहे हैं। ट्रैक पर हाल ही में देश में लांच हुई 2.63 करोड़ की मर्सिडीज एएमजी जीटी को दौड़ाया गया। इस कार ने मात्र 3.89 सेकंड में ही 100 की स्पीड पकड़ ली।
इसके बाद 10.99 सेकंड में 385 मीटर दौड़ने के बाद 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 33 सेकंड में हासिल कर ली। इतनी देर में कार ने दो किमी का रास्ता भी पार कर लिया। इस रफ्तार के मायने हैं कि यदि इंदौर से भोपाल तक यह ट्रैक और सुपर कार हो तो 50 मिनट से भी कम समय में भोपाल पहुंचा जा सकता है।