जागेश्वर मुद्दा बीजेपी की गले की हड्डी , कांग्रेस के लिए राजनीति का मौका , हरदा का उपवास
जागेश्वर धाम में बीजेपी सांसद द्वारा गाली-गलौज का प्रकरण राजनीतिक रंग लेने लगा है जहां-जहां बीजेपी सांसद पर मुकदमा दर्ज हो चुका है वही कांग्रेस इतने भर से अभी इस मुद्दे को छोड़ने को तैयार नहीं है ऐसे में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इस मुद्दे को लपक लिया है और आज उन्होंने जिस पर उपवास भी रखा है हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि आज देहरादून स्थित आवास में #जागेश्वर, भगवान जागनाथ का धाम जो एक साक्षात ज्योर्तिलिंग है, वहाँ के प्रधान पुजारी जी और मंदिर के लिये अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर #भाजपा के सांसद जी ने अपना अहंकार उडेला है। भाजपाई सांसद जी के इस व्यवहार से मैं पहले ही बहुत आहत हूँ। #भाजपा_सरकार ने जागेश्वर में आयोजित होने वाले #अंतर्राष्ट्रीय_योग_महोत्सव की परंपरा को बंद कर अपनी छोटी सोच जाहिर कर चुकी है। अब भाजपा सांसद जी का अमर्यादित व्यवहार अत्यधिक निंदनीय है