जेसीटीएसएल:78 लो- फ्लोर बसों की नीलामी से मिले 1.50 कराेड़ रुपए

जेसीटीएसएल के सांगानेर डिपाे में एक साल से कबाड़ हाे रही लाे फ्लाेर बसाें काे अब नीलाम कर दिया है। 78 बसाें की नीलामी से जेसीटीएसएल काे 1.5 कराेड़ रुपए का राजस्व मिला है। वहीं अब 208 बसाें की नीलामी ओर करनी है। इन बसाें से जेसीटीएसएल काे करीब 3 कराेड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है।
नीलाम हाेने वाली बसें सांगानेर, टाेडी, विधाधर नगर डिपाे में लंबे समय से खड़ी हुई है। नीलामी के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इसमें दाे से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है। इसमें से सबसे अधिक बाेली लगाने वाली कंपनी काे बसाें साैंपी जाएगी। दाे साल से ये बसें डिपाे में खड़ी हुई थी। अब नए एमडी के ज्वाइन करने के बाद प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई है। इस राशि से कर्मचारियों को वेतन दिया है।
मेंटीनेंस की कमी से नहीं हाेगी बसें खराब
मेंटीनेंस की कमी की वजह से अब लाे फ्लाेर बसें खराब नहीं हाेगी। कंपनी काे भुगतान नहीं मिलने से बसाें का मेंटीनेंस नहीं हाे पा रहा है। जेसीटीएसएल ने कंपनी काे नवम्बर तक का 4 कराेड़ रुपए का भुगतान कर दिया है।