Fri. Nov 22nd, 2024

दिनभर चला रिमझिम का दौर:जिलेभर में छाया मानसून, खानपुर में सवा इंच बारिश, छलक उठे झरने

जिले में शनिवार रात से बारिश का दौर चला जो रविवार को दिनभर भी चलता रहा। शहर में रविवार को दिनभर रिमझिम बारिश चलती रही। इसके बाद देर शाम तक भी रुक-रुक कर बूंदाबांदी हाेती रही। रात पाैने दस बजे तेज बारिश का दाैर शुरू हुआ जाे काफी देर तक चलता रहा। इस दाैरान कई माेहल्लाें में पानी जमा हाे गया। इसके चलते शहरवासियाें काे परेशानी हुई। रविवार सुबह आठ बजे तक शहर में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में सबसे अधिक बारिश खानपुर में दर्ज की गई। यहां 36 एमएम बारिश हुई। इसी तरह परवन बांध पर 34 एमएम, असनावर में 20, अकलेरा में 34, सुनेल में 23 एमएम बारिश हुई। झालरापाटन में 15 एमएम बारिश हुई। झालावाड़ में दिनभर रुक रुककर रिमझिम बारिश हाेती रही। इसके चलते दिनभर मौसम सुहाना बना रहा।

मौसम सुहाना..पिकनिक मनाने पहुंचे शहरवासी रविवार काे छुट्टी का दिन होने से शहरवासी पिकनिक स्थलों पर पहुंचे व परिवार के साथ सुहाने माैसम का खूब लुत्फ उठाया। शहर में लोटियाझर, टैरेस गार्डन व झालरापाटन में आनंदधाम सहित अन्य स्थानों पर दिनभर शहरवासी माैसम का आनंद उठाते रहे।

बांधों में मंथर गति से हाे रही पानी की आवक इधर बांधों में मंथर गति से पानी की आवक हो रही है। कालीसिंध बांध में .09 मीटर, भीमसागर बांध में .36 मीटर चंवली में .14 मीटर पानी की आवक हुई है। गागरीन बांध छलक चुका है, जबकि राजगढ़ बांध का एक गेट खोल पानी की निकासी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *