Thu. Nov 21st, 2024

बारिश का सिलसिला:केसली में सबसे ज्यादा 476.9 मिमी बारिश, बंडा में सबसे कम, अभी तक हुई 450 मिमी बारिश

सागर शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। जिले में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश केसली ब्लॉक में हुई है, जबकि सबसे कम बंडा में है। उधर, शहर की बात की जाए तो बारिश का आंकड़ा 373.9 मिमी पर पहुंच चुका है, जो पिछले साल 1 अगस्त तक हुई बारिश 242.8 से ज्यादा है, लेकिन औसत बारिश से कम है। यानी 1 अगस्त तक 534.4 मिमी औसत बारिश हो जाती है। उधर, बारिश और धूप न निकलने की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आ गई है। दिन और रात के तापमान में 1 डिग्री का ही अंतर बचा हुआ है।

रविवार सुबह से ही बादलों का डेरा आसमान में जमा हुआ था। दिन भर रूक-रूककर बारिश होती है। 24 घंटे में शहर में 20.2 मि मी बारिश हुई। जबकि रविवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 तक 5.8 मिमी बारिश हो चुकी है। बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा, वह सामान्य रहा।

जिले में अब तक 450 मिमी बारिश
जिले में इस बारिश में अब तक 450.38 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 1 अगस्त तक जिले में 343.62 मिमी बारिश हुई थी।

सागर – 373.9 मिमी

जैसीनगर – 457.4 मिमी

राहतगढ – 433.2 मिमी

बीना – 324.7 मिमी

खुरई – 392.5 मिमी

मालथौन – 409.2 मिमी

बंडा – 176 मिमी

शाहगढ – 350.6 मिमी

गढ़ाकोटा – 483.6 मिमी

रहली – 661 मिमी

देवरी – 593.1 मिमी

केसली – 749.4 मिमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *