मानसूनी सीजन में पहली बार खुले बैराज के गेट:कोटा बैराज के 2 गेट 2-2 फीट खुले, 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी, लोगों की भीड़ लगी
3 दिन से लगातार हो रही बारिश होने हाड़ौती सम्भाग में कई नदी-नाले उफान पर है। इस कारण चंम्बल का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से कोटा बैराज से सावन में पहली पानी की निकासी शुरू हुई। सुबह 8 बजे बैराज के दो गेट खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बैराज के गेट खोलते ही लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई। पुरानी पुलिया व नई पुलिया पर लोग मनोहर दृश्य देखने को पहुंच रहे है।
854 फीट भरवा क्षमता वाले कोटा बैराज के 19 गेट है। यहां से साढ़े सात लाख क्यूसेक पानी की अधिकतम एक साथ निकासी की जा सकती है। लगभग साढ़े छह लाख हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है। जवाहर सागर बांध से पानी की आवक होने से 19 में से 2 गेट 2-2 फीट खोले गए है। मानसूनी सीजन में पहली बार 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।