यात्रीभार में कमी:सावन लगते ही राेडवेज का ट्रैफिक घटा, 5 हजार यात्री कम हुए, दो साल से बंद बस चलाने का प्रस्ताव भेजा
सावन का महीना लगता ही राेडवेज की बसाें में ट्रैफिक कम हाेना शुरू हाे गया है। एक सप्ताह के भीतर करीब दस फीसदी यात्रीभार कम हाे गया है। इससे राेडवेज काे राेजाना करीब चार लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हाे रहा है।
बीकानेर डिपाे अब दाे साल से बंद पड़ी दिल्ली की स्लीपर बस सेवा काे शुरू करने के प्रयास में जुट गया है ताकि सावन के बाद बस काे शुरू किया जा सके। ट्रैफिक मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि बीकानेर डिपाे की 95 बसें राेजाना संचालित हाे रही है।
इन बसाें में एक सप्ताह पहले करीब 15 हजार यात्री सफर करते थे। इससे डिपाे काे राेज 15 लाख रुपए की इनकम हाेती थी। अब यह इनकम घटकर अब 11 लाख रुपए के पास पहुंच गई है। अब बसाें में राेज दस हजार यात्री सफर कर रहे हैं।
दिल्ली के लिए नाइट बस चलाने की तैयारी : बीकानेर डिपाे की दाे साल पहले नाइट में स्लीपर बस चला करती थी, जिसे डिपाे फिर से चलाने की तैयारी में है। इसके लिए हैड ऑफिस से स्लीपर बस की डिमांड भी की गई है। बस उपलब्ध हाेते ही दिल्ली के लिए रात में सेवा शुरू कर जाएगी। यह बस बीकानेर से शाम साढ़े छह बजे रवाना हाेकर सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली पहुंचेगी। वाया झुंझुनूं हाेकर जाने वाली यह बस दिल्ली से रात दस बजे चलकर सुबह आठ बजे बीकानेर आएगी।