राजस्थान में बरसा मानसून, जोधपुर तरसा:रोज काली घटाएं बरसात की उम्मीद जगाती है, लेकिन बिन बरसे ही निकल जाती है; अभी 2 दिन पानी गिरने की संभावना
जोधपुर से इन दिनों इन्द्र देवता खफा नजर आ रहे हैं। प्रदेश भर में जहां अच्छी बरसात ने नदी नाले उफान पर नजर आ रहे है वहीं जोधपुर अभी तक बरसात को तरस रहा है। सावन माह के शुरुआत से ही जोधपुर में काली घटाएं छाई है लेकिन बरसी नहीं। पिछले सप्ताह हल्की फुहारें व कही कही हल्की बरसात हुई थी। लेकिन अच्छी बरसात को जोधपुर तरस रहा है।
साउथ हरियाणा व उत्तर प्रदेश की तरफ कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर की वजह से पूर्वी राजस्थान में तेज बरसात है और जोधपुर में बादल ही छाए है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी दो दिन बारिश की संभावनाएं बरकरार है।
काली घटाओं से मौसम सुहाना
पिछले मंगलवार से जोधपुर में काले बादलों का डेरा है। यह बादल न गरजते है और ना ही बरसते है। मौसम सुहाना होने से कल रविवार को पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड गई। सुहाने मौसम से हालांकि लाेग खुश है। और ठंडी हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल रखी है। लेकिन अच्छी बारिश की अब लोग इंद्र को मनाने के जतन करने लगे है।
जुलाई सूखा अगस्त से उम्मीद
जुलाई का महीने में इस बार बरसात ना के बराबर हुई। औसत बरसात से आधी से भी कम बरसात होने के बाद जोधपुर को अगस्त माह में अच्छी बरसात की उम्मीद जगी है। लेकिन अगस्त माह का दूसरा दिन भी सूखा ही निकलता नजर आ रहा है।
जुलाई माह की औसत बरसात की बात करे तो यह 133 एमएम है लेकिन अगर बरसात आने की की बात करें तो इस माह मात्र 52 एमएम ही बरसात हुई है। अब अगस्त पर लोगों की नजर है। अगस्त में बरसात की औसत मात्रा 108 एम एम है अब देखना यह है कि अगस्त माह में बरसात औसत मात्रा तक पहुंचती है या बादल निराश करते है।
जलाशयों को भी इंतजार
जोधपुर के जलाशयों में भी पानी का लेवल नहीं बढा। जलाशयों को भी अच्छी बरसात का इंतजार है। जलाशय, कूंए बावड़ीयों में वाटर लेवल कम होता जा रहा है। हर बार जुलाई में अच्छी बरसात के बाद अब तक वाटर लेवल बढ जाता लेकिन इस बार जुलाई माह भी करीब-करीब सूखा ही रहा । पानी की कमी से आस-पास गांवों में फसलों को भी नुकसान हो रहा है। बरसात के इंतजार में फसले जल रही है किसान परेशान है।
इन जिलों में रेड-येलो अलर्ट
एक ओर तो जोधपुर बरसात को तरस रहा है। वही प्रदेश के कुछ जिलों में रेड-येलो अलर्ट जारी हो रहा है। आज सोमवार को झालावाड, बारां, कोटा प्रतापगढ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं बासवाड़ा, भीलवाड़ा चित्तौडगढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर टोंक , अजमेर, जयपुर, अलवर, करौली, राजसमंद उदयपुर, डूंगरपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अधिकांश जिलों में तीन व चार अगस्त को भी अलर्ट जारी है लेकिन इसमें जोधपुर का नाम नहीं है।