Fri. Nov 22nd, 2024

रेलवे:बारिश में पटरी से उतरी ट्रेनें, 13 का संचालन हुआ प्रभावित

शनिवार को तेज बारिश के चलते हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। रेलवे के डिप्टी जीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि मारवाड़ क्षेत्र के जोधपुर मंडल के गुढ़ा-गोविंदी मारवाड़ सेक्शन के बीच बारिश के चलते फुलेरा-मेड़ता और गुढा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच ट्रैक पर पानी आने से 02323 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल 30 अगस्त, 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल 4 अगस्त को रद्द रहेगी।

02448 जयपुर-जोधपुर स्पेशल, 04739 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 30 को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-चूरू-बीकानेर होकर, 09458 दिल्ली-जोधपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर, 08244 भगत की कोठी-बिलासपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर होकर, 04661 बाड़मेर-जम्मूतवी स्पेशल डेगाना-रतनगढ़-रेवाडी, 02459 जोधपुर-इंदौर स्पेशल डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर, 06053 मदुरई-बीकानेर स्पेशल जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर, 02467 जैसलमेर-जयपुर स्पेशल डेगाना-चूरू-रींगस-जयपुर, 04854 जोधपुर-वाराणसी स्पेशल मारवाड़-मदार-जयपुर, 04863 जोधपुर-इंदौर स्पेशल मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर संचालित की गई।

वहीं 09719 जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल गुढा तक, 09720 सूरतगढ़-जयपुर स्पेशल बीकानेर तक संचालित की गई। 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल रद्द रही। 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल मदार-मारवाड़-लूणी-जोधपुर होकर संचालित की गई। तो वहीं 04816 जोधपुर-भोपाल स्पेशल के रद्द होने के कारण 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *