Sat. Nov 23rd, 2024

सरकारी निजी कॉलेजों में प्रवेश शुरू:यूजी में 12 अगस्त और पीजी में 7अगस्त तक होंगे रजिस्ट्रेशन, 7 कॉलेज चुन सकेंगे विद्यार्थी, ऑनलाइन होगा वेरीफिकेशन

होशंगाबाद सरकारी और निजी कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन का पहला चरण शुरू हो चुका। स्नातक (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को ई प्रवेश वेबसाइट पर जाकर या एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस साल 9 की जगह अधिकतम 7 कॉलेजों व कोर्स की चॉइस फीलिंग हो सकेगी। दस्तावेज का वैरीफिकेशन ऑनलाइन होगा।

छात्राओं को पहले चरण में रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा लेकिन सेकंड राउंड में 250 रुपए और काॅलेज लेवल काउंसलिंग में 500 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाना होगा।

होशंगाबाद जिले में 12 शासकीय और 7निजी कॉलेज है। जिले सहित प्रदेश के सभी कॉलेजों में यूजी, पीजी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूजी के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे, 20 अगस्त को पहली प्रवेश सूची आएगी। 24अगस्त तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करना होगा। जबकि पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त तक होंगे 14अगस्त को पहली सूची आएगी, 19 अगस्त तक फीस जमा कर प्रवेश लेना होगा।

यूजी: 12 अगस्त तक का समय

यूजी कोर्स के लिए 1 से 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 2 से 14 अगस्त तक ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन होगा। 20 अगस्त को प्रवेश सूची आएगी। 25 अगस्त तक छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा करना होगी।

दूसरा चरण: 28 अगस्त से 3 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन। 29 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन। 10 सितंबर सूची आएगी। 14 तक ऑनलाइन फीस जमा करना होगी। 17 से 22 सितंबर के बीच सीएलसी के रजिस्ट्रेशन होंगे। 18 से 23 तक ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन होगा। 26 को मेरिट आधार पर सूची जारी होगी। 30 सितंबर तक फीस जमा होगी।

पीजी: पहले दौर के लिए 7 दिन

पीजी कोर्स के लिए 1 से 7 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 2 से 09 अगस्त तक ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन होगा। 14 अगस्त को पहली प्रवेश सूची और 19 तक ऑनलाइन फीस जमा करना होगी।

दूसरा चरण: 22 अगस्त से 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन। 23 अगस्त से 30 अगस्त तक ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन। 6 सितंबर को सूची आएगी। 11 तारीख तक संबंधित कॉलेज में फीस जमा करना होगी। 15 से 20 सितंबर के सीएलसी के रजिस्ट्रेशन होंगे। 16 से 22 तक दस्तावेज सत्यापन ऑनलाइन होगा। 25 को मेरिट आधार पर सूची जारी होगी। 30 सितंबर तक फीस जमा कर सकेंगे।

50 रुपए देना होगा पोर्टल चार्ज

रजिस्ट्रेशन के लिए पहले चरण में 100 रुपए, दूसरे चरण में 250 रुपए और सीएलसी में 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के साथ 50 रुपए पाेर्टल चार्ज देना हाेगा। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्राओं काे काेई फीस नहीं देना हाेगी लेकिन दूसरे राउंड में 250 और काॅलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) में 500 रुपए शुल्क भरना हाेगी। इसलिए पहले चरण में ही रजिस्ट्रेशन करवाने से स्टूडेंट्स पर आर्थिक बाेझ नहीं बढ़ेगा।

यह भी समझें

वेरीफिकेशन- सत्यापन ऑनलाइन स्कैन डॉक्यूमेंट से हाेगा।

फीस- आवंटन सूची में नाम आने के बाद फीस भरने पर ही एडमिशन पूरा माना जाएगा। पहली बार में अधिकतम 1 हजार रुपए फीस भरना हाेगी। इसके बाद शेष शुल्क काॅलेज स्तर पर तीन किश्त में जमा की जा सकेगी।

भूल सुधार- फार्म में सुधार हो सकेगा। फीस जमा हाेने के बाद आईडी पासवर्ड से स्पेलिंग, नाम, नंबर आदि सुधारे जा सकेंगे।

दस्तावेज- माइग्रेशन और टीसी काॅलेज में सीधे जमा हाेंगे। दस्तावेज की फाेटाेकाॅपी काॅलेज में जमा नहीं करना हाेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *