मानसून अपडेट:श्रीमाधाेपुर व फतेहपुर में 21-21 एमएम पानी गिरा सीकर में रात को बारिश, कई इलाकाें में पानी भरा
सावन के दूसरे साेमवार काे जिलेभर में मानसूनी बादलाें की आवाजाही के साथ कई स्थानाें पर रिमझिम एवं तेज बारिश का दाैर जारी रहा। सबसे ज्यादा 21-21 एमएम बारिश फतेहपुर एवं श्रीमाधाेपुर में दर्ज हुई। वहीं नीमकाथाना इलाके के कांवट, पाटन व रींगस में दाेपहर तक रिमझिम बारिश हुई। इधर, सीकर मुख्यालय सहित जिले में कई स्थानाें पर देर शाम तक घने बादल छाए रहने से उमस की स्थिति बनी रही।
नमी बढ़ने से साेमवार काे फतेहपुर में तापमान में भी एक डिग्री तक गिरावट रही। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर साेमवार काे अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार काे अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम 23.0 डिग्री रहा।
आगे : 6 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
माैसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में कई स्थानाें पर 6 अगस्त तक बारिश का दाैर जारी रहेगा। कुछ स्थानाें पर भारी बारिश की संभावना जताई है। निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पंजाब में कम दबाव का क्षेत्र बनने से चार दिन में शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं व चूरू सहित प्रदेश के कई स्थानाें पर अच्छी बारिश हाे सकती है।
अलर्ट : प्रदेश के 5 जिलाें में रेड अलर्ट
माैसम विभाग ने छह अगस्त तक शेखावाटी के काेटा, बारां, सवाईमाधाेपुर व कराेली जिले में तीन व पांच अगस्त काे भारी बारिश काे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। माैसम विभाग ने बारिश के साथ प्रदेश में कई स्थानाें पर मेघगर्जन एवं अकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।