शेखावाटी से फिर मजबूत हुआ जयपुर का कनेक्शन:जयपुर से सीकर 4, चूरू और झुंझुनूं की 2 और बीकानेर की सबसे अधिक 11 ट्रेनें लौटीं पटरी पर
कोरोना की दूसरी लहर के बाद लगातार एक्टिव केस कम होने लगे हैं। ऐसे में अब ट्रेनों में यात्रीभार फिर लौटने लगा है। जयपुर से संचालित हो रही लगभग 180 ट्रेनों में 85 फीसदी से भी अधिक यात्रीभार लौट गया है। जयपुर से शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर के लिए ट्रेनों का संचालन बढ़ गया है। इन शहरों के लिए अब फिर 19 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। इनमें बीकानेर के लिए रोजाना 2, सीकर व चूरू के लिए एक-एक ट्रेनें संचालित हो रही हैं। अन्य सभी ट्रेनें सप्ताह में 3 से 4 दिन संचालित हो रही हैं।
जयपुर से सीकर के लिए सुबह और जयपुर से झुंझुनूं वाया सादुलपुर रेवाड़ी के लिए भी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव : रेलवे के संचालन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी सीकर से जयपुर के लिए रोजाना शाम को एक ट्रेन संचालित हो रही है। लेकिन डेली अपडाउनर्स ने मांग की है कि जयपुर के लिए एक ट्रेन सुबह भी होनी चाहिए, ताकि उन्हें अन्य यातायात के साधनों पर निर्भर नहीं होना पड़े। इसका प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। वहीं जयपुर से झुंझुनूं वाया सादुलपुर होते हुए रेवाड़ी के लिए भी एक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
हालांकि अभी जयपुर से शेखावाटी के लिए सभी ट्रेनें शुरू हो गई हैं।
जयपुर से बीकानेर, सीकर, चूरू व झुंझुनूं के लिए ट्रेन
- बीकानेर के लिए : हावड़ा-बीकानेर, राजस्थान संपर्क क्रांति, जयपुर-सूरतगढ़, मदुरै-बीकानेर, पुरी-बीकानेर, जयपुर-जैसलमेर, बिलासपुर-बीकानेर, झालावाड़-श्रीगंगानर, कोटा-श्रीगंगानगर, बीकानेर-कोलकाता और गुहावाटी-बीकानेर स्पेशल
- सीकर के लिए : कोटा-हिसार स्पेशल, कोटा-हिसार पैसेंजर, फेस्टिवल स्पेशल और सैनिक स्पेशल।
- चूरू और झुंझुनूं के लिए : कोटा-हिसार, सैनिक स्पेशल, कोटा-हिसार पैसेंजर, फेस्टिवल स्पेशल।