ऊर्जा मंत्री ने किया जिला अस्पताल में उद्घाटन:45 लाख की लागत से बनी कैजुअल्टी बिल्डिंग, मरीजों को मिलेगी तत्काल राहत
ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सोमवार को एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित आपातकालीन भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण हाजी माशूक अली ने अपनी पत्नी मोबिना बानो की स्मृति में लगभग 15 लाख रुपए की लागत से करवाया है।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि मोबिना बानो की स्मृति उनके परिजनों द्वारा करवाया गया यह कार्य उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। यह एक अच्छा उदाहरण है, दूसरे भामाशाह भी इससे प्रेरित होंगे। उन्होंने बताया कि यहां विधायक कोष से 45 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट बनाया जा रहा है तथा 2 एम्बुलेंस भी उपलब्ध करवाई गई है। दो कंपनियों के सीएसआर मद से यहां एक करोड़ 40 लाख रुपए के कार्य करवाए जा रहे हैं।
हाजी माशूक अली ने बताया कि अस्पताल में 30 गुणा 50 फीट का हॉल और तीन शौचालय का निर्माण करवाया गया है। जल्दी ही यहां एसी लगाया जाएगा। इससे पहले डॉ. कल्ला ने शिला पट्टिका का अनावरण किया तथा फीता काटकर हाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, राजेंद्र जोशी, हारून राठौड़, बंशीलाल आचार्य, शशि शर्मा, राजकुमार किराड़ू, हारून रशीद, आरिफ अली, यूनुस अली, मोहसीन, शिव शंकर बिस्सा, सुमित कोचर, रमजान कच्छावा आदि मौजूद थे।