मानसून में अभी भी रिमझिम का ही दौर जारी; अब तक 10.7 इंच बारिश, पिछले साल से दो इंच कम
इंदौर मानसून में अभी भी रिमझिम का ही दौर जारी है। रविवार रात से सोमवार सुबह तक आधा इंच से ज्यादा यानी 16 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। इसे मिलाकर कुल बारिश का आंकड़ा 10.7 इंच तक पहुंच गया है। सोमवार को दिनभर सावन की रिमझिम बारिश के दौर चलते रहे। 5 अगस्त तक मौसम इसी तरह का रहेगा। बीच-बीच में हल्की बारिश होती रहेगी। बादल छाए रहने से तापमान भी सामान्य से कम रिकॉर्ड होगा। सोमवार को भी दिन का पारा 24.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है।
आठ दिन से दिन का पारा सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक कम रिकॉर्ड हो रहा है। मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में तो अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन मालवा में तेज बारिश की दरकार है। पिछले साल की बात की जाए तो अब तक 13 इंच बारिश हो चुकी थी। पिछले साल के मुकाबले अब तक 2 इंच बारिश कम हुई है।