मौसम अपडेट:अब कोटा पूरा होने के लिए 16.21 इंच बारिश की जरूरत, 24 घंटे में 0.72 इंच बारिश, ताल में सबसे ज्यादा 2.20 इंच, जिले में अब तक कुल 19.93 इंच
सोमवार को कभी रिमझिम तो कभी बूंदाबांदी होती रही। सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 0.72 इंच बारिश दर्ज की गई है। इधर सालभर का कोटा पूरा होने के लिए 16.21 इंच बारिश की जरूरत है। सावन का लगातार दूसरा सोमवार भीगा है।
सबसे ज्यादा ताल में 24 घंटे में 2.20 इंच बारिश दर्ज की गई। रतलाम शहर में 0.62 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले में अब तक कुल 19.93 इंच बारिश हो चुकी है, जोकि पिछले साल से 4.46 इंच ज्यादा है। पिछले साल अब तक 15.47 इंच बही बारिश हुई थी।
0.6 डिग्री कम हो गया तापमान
सोमवार को दिन के तापमान में 0.6 डिग्री की कमी हो गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा। रविवार को अधिकतम 26.2 डिग्री व न्यूनतम 22.8 डिग्री रहा था।