Sat. Nov 2nd, 2024

मौसम अपडेट:पचमढ़ी में 3, हाेशंगाबाद में एक इंच बारिश, शनिवार से तेज होगी

जिले में मानसून सक्रिय है। पचमढ़ी में बीती रात तीन इंच बारिश हुई है। हाेशंगाबाद शहर में एक इंच बारिश हुई है। जिले में 24 घंटे में सामान्य औसत बारिश एक इंच हुई है। वहीं अभी तक 23 इंच बारिश हाे चुकी है। पिछले साल इस समय तक 15 इंच बारिश हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल 8 इंच बारिश ज्यादा हाे चुकी है। माैसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार अभी धीमी बारिश हाेगी, लेकिन 7 अगस्त से तेज बारिश का अनुमान है।

बंगाल की खाड़ी मेें बना चक्रवात
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से बारिश हाे रही है। बीती रात जिले में सभी जगह बारिश हुई है। हाेशंगाबाद में सोमवार को हल्की बारिश हुई। वहीं पचमढ़ी में पिछले 16 दिनों से लगातार जोरदार बारिश हो रही है। अच्छी बारिश से हिल स्टेशन पचमढ़ी का मौसम सुहावना हाे गया। सोमवार को सबसे ज्यादा पचमढ़ी में 3 इंच पानी गिरा है। हाेशंगाबाद शहर में एक इंच बारिश हुई है। डाेलरिया में भी डेढ़ इंच बारिश हुई है।

इधर, बीते दिनों से हो रही अच्छी बारिश से तवा बांध का जलस्तर 1150 फीट और नर्मदा का जलस्तर सेठानीघाट पर 936 फीट हाे गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *