रियलमी डिजो वॉच लॉन्च:वॉच की 315mAh की बैटरी से 12 दिन बैकअप मिलेगा, पानी पड़ने से खराब नहीं होगी
रियलमी डिजो वॉच भारत में लॉन्च हो गई है। डिजो रियलमी कंपनी है। यह डिजो की पहली स्मार्टवॉच होगी। कंपनी का दावा है कि वॉच एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है। स्मार्टवॉच में धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटेड फीचर मिलता है।
रियलमी डिजो वॉच की कीमत 3,499 रुपए होगी
भारत में रियलमी डिजो वॉच की कीमत 3,499 रुपए तय की गई है। हालांकि शुरू में इसे 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वॉच की बिक्री 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक कार्बन ग्रे और सिल्वर कलर में वॉच खरीद सकते हैं।
वॉच का मुकाबला नॉइस कलरफिट नाव (3499 रुपए) और और अमेजफिट बिप U (3,999 रुपए) से हो सकता है।
रीयल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम मिलेगा
रियलमी डिजो वॉच में 1.4-इंच (320×320 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 323 PPI पिक्सल डेंसिटी है। स्मार्टवॉच में रीयल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर है। इसके अलावा यूजर्स को उनके SpO2 लेवल की निगरानी करने के लिए एक ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर है। हालांकि, घड़ी के पास हेल्थ अप्रूवल नहीं है।
90 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे
एक्टिविटी ट्रैकिंग के मामले में रियलमी डिजो वॉच में 90 स्पोर्ट्स मोड हैं जो घर के अंदर और बाहर दोनों जगह दौड़ना, चलना और साइकिल चलाना और योग जैसी गतिविधियों पर नजर रखता है। स्मार्टवॉच डेली और वीकली पीरियड कैलोरी बर्न को भी रिकॉर्ड करती है।
एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म दोनों प्लेटफॉर्म सपोर्ट करेगा
डिजो वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म को रियलमी लिंक ऐप सपोर्ट करते हैं। यूजर्स स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करके रियलमी और डिजो ईयरबड्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए डिजो वॉच में ब्लूटूथ v5.0 सपोर्ट है। यह कम बिजली की खपत वाली चिप से चलता है।
315mAh की बैटरी से लैस यह वॉच 12 दिनों का बैटरी बैकअप देता है। स्मार्टवॉच की साइज 257.6×35.7×12.2 मिमी और वजन 38 ग्राम है।