आखिरकार देर शाम बादल हुए मेहरबान:7.5 मिमी बारिश ने पारा 5.8 डिग्री गिराया अगले कुछ दिन छितराई बारिश संभव, अधिकतम पारा 28 डिग्री एवं न्यूनतम 26.3 डिग्री रहा
जोधपुर शहर में मंगलवार को दिनभर बादलों का डेरा रहा। दिनभर लोगों को बारिश का इंतजार रहा, आखिरकार देर शाम को बादल मेहरबान हुए। शहर में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 7.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। इससे मौसम में एकाएक ठंडक घुल गई। हालांकि अगले कुछ दिन छितराई बारिश होने की ही संभावना है। इससे पहले मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहे।
शाम को 7:15 बजे के बाद शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ। तकरीबन 1 घंटे तक शहर में पानी गिरा। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। शहर के अधिकतम तापमान में 5.8 डिग्री की गिरावट आई। न्यूनतम पारा भी 3 डिग्री गिरा। शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार अब कुछ दिन छितराई बारिश हो सकती है, इसके बाद अच्छी बारिश की संभावनाएं बनेंगी।
नमी नहीं मिलने से मूसलाधार नहीं हो रही
पश्चिमी मध्यप्रदेश पर अभी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। हालांकि यह कमजोर है। अरब सागर से नमी नहीं मिलने से राजस्थान में सिस्टम कमजोर बना हुआ है। इसके चलते अच्छी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इससे अगले कुछ दिनों तक छितराई बारिश होने की ही उम्मीद है।
7-8 अगस्त को बन सकता है कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 7 अथवा 8 अगस्त को नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। इससे आगे अच्छी बारिश हो सकती है।