टाटा टियागो NRG लॉन्च:कार के स्टैंडर्ड वैरिएंट में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग मिलेंगे, 7-इंच इंफोटेनमेंट के साथ 8 स्पीकर्स दिए; शुरुआती कीमत 6.57 लाख रुपए
टाटा मोटर्स ने अपनी ऑल-न्यू क्रॉसओवर हैचबैक टियागो NRG को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल टियागो फेसलिफ्ट के सामने आने के बाद NRG की पिछली जनरेशन को बंद कर दिया गया था। नई टियागो NRG टाटा की हैचबैक टियागो के फेसलिफ्ट वर्जन पर आधारित है।
नया वर्जन चारों तरफ से बोल्ड क्लैडिंग और डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ आता है। वहीं, स्टैंडर्ड टियागो के मुकाबले NRG का ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा है।
2021 टाटा टियागो NRG की कीमत
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,57,400 रुपए है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट की शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,09,400 रुपए है। आज से ये कार डीलर्स के पास मौजूद है और कस्टमर्स इसे खरीद सकते हैं। कार को चार कलर ऑप्शन फॉरेस्टा ग्रीन, स्नो व्हाइट, फायर रेड और क्लाडी ग्रे में खरीद पाएंगे।
2021 टाटा टियागो NRG के स्पेसिफिकेशन
- इसमें पुराने मॉडल की तरह 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86PS की पावर और 113Nm का टार्क पैदा करता है। कार 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेंगे।
- कार के टॉप-एंड वैरिएंट में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हरमन कार्डन के 8 स्पीकर्स मिलेंगे। ये इंफोटेनमेंट एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दोनों को सपोर्ट करता है।
- टाटा टियागो NRG में पिछले NRG एडिशन के समान चारकोल ब्लैक इंटीरियर दिया है। कार को डुअल-टोन पेंट स्कीम में लॉन्च किया गया है।
- स्टैंडर्ड टियागो की तुलना में कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 10mm ज्यादा है। टियागो NRG का ग्राउंड क्लियरेंस 181mm का होगा। कार में 15-इंच ‘हाइपरस्टाइल व्हील्स’ दिए हैं।
सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली
कार में कीलेस एंट्री के साथ इंजन स्टार्ट करने के लिए पुश बटन के साथ रियर पार्किंग सेंसर और ऑटोफोल्ड ORVMs मिलेंगे। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में सेफ्टी के लिए ABS, EBD और CSC के साथ डुअल फ्रंट बैग मिलते हैं। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है।