पानी की समस्या:बीसलपुर में हर 2 घंटे में 1 सेमी पानी की आवक, सोमवार शाम 6 बजे 309.54 मी. जलस्तर; मंगलवार शाम 309.66 मीटर पहुंचा
बीसलपुर बांध में हर 2 घंटे में 1 सेमी पानी की आवक हो रही है। सोमवार शाम 6 बजे 309.54 मीटर जलस्तर था, जो मंगलवार शाम बढ़कर 309.66 मीटर तक पहुंच गया। अभी भी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और राजसमंद से पानी की आवक नहीं हो पाई है। अभी केवल अजमेर जिले और आसपास में हुई बारिश से ही बांध में पानी पहुंच रहा है।
जलदाय विभाग के बीसलपुर एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि अभी भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर और राजसमंद से पानी की आवक नहीं हो पाई है। इस कारण जलस्तर में धीमी गति से बढ़ोतरी हो रही है। एक-दो दिनों में अच्छी बारिश हो जाती है और कैचमेंट वाले जिलों के एनिकट और बांध भरकर ओवरफ्लो हो जाते हैं, तो बांध में पानी की आवक हो सकती है। बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 मीटर है, बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता से 5.84 मीटर दूर है