मौसम का मिजाज:बस्सी से रावतभाटा तक 3 इंच बारिश, बाकी जगह रिमझिम; सबसे अधिक 71 मिमी बारिश बस्सी बांध पर दर्ज हुई
चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिलेभर में सोमवार देर रात बाद फिर बारिश का दौर शुरू हुआ। रावतभाटा से बस्सी तक दो से तीन इंच बारिश हुई। रविवार दोपहर से सोमवार रात तक बारिश का दौर थमा हुआ था। भैसरोड़गढ़ से बेगूं व बस्सी तक कोटा मार्ग पर अच्छी बारिश हुई। मंगलवार शाम 5 बजे समाप्त 24 घंटे में भैसरोड़गढ़, रावतभाटा से बस्सी बांध तक दो से तीन इंच बारिश हुई।
सबसे अधिक 71 मिमी बारिश बस्सी बांध पर दर्ज हुई। शहर में देर रात से सुबह तक हल्की बारिश चलती रही। दुर्ग सहित जिले के दर्शनीय स्थलों पर पर्यटक मौसम का आनंद लेते दिखाई दिए। मेनाल में भी भीड़ रही। शहर में देर रात से शाम 5 बजे के बीच 32 मिमी बारिश हुई। जिनमें से पौन इंच सुबह आधे से एक घंटे के बीच ही हुई।