मौसम के हाल:देर शाम को रिमझिम शुरू, 8 तारीख तक ज्यादा बारिश की संभावना नहीं
झाबुआ प्रदेश में कई जगह बारिश से स्थिति खराब है। दूसरी ओर झाबुआ जिले में अभी भी तेज बरसात का इंतजार है। दो-तीन दिन बारिश बंद रहने के बाद मंगलवार को रिमझिम बरसात शाम से शुरू हुई। रात तक ये चलती रही। लेकिन उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 8 अगस्त तक भरपूर बरसात की संभावना नहीं है। ये स्थिति चिंता पैदा करने वाली है।
जुलाई में जिले में कई जगह अच्छी बरसात से बारिश के औसत का आंकड़ा जरूर सुधर गया। इस महीने में कुछ इलाकों में काफी कम बारिश हुई। झाबुआ 17 और राणापुर में जुलाई के 16 दिन ऐसे निकले, जब बरसात रिकार्ड नहीं हुई। मेघनगर में ऐसा महीने के 23 दिन हुआ। रामा, थांदला, पेटलावद में 18 दिन शून्य बरसात दर्ज की गई।
भू अभिलेख के आंकड़ों में अन्य कुछ दिन ऐसे भी रहे, जब काफी कम बरसात हुई। इन्हें बरसात वाले दिनो में नहीं गिना गया। इस हिसाब से झाबुआ व मेघनगर में जुलाई के 31 दिनों में से 8 दिन, रामा, थांदला व पेटलावद में 11 दिन और राणापुर में 13 दिन पानी बरसा।
झाबुआ और थांदला पिछले साल से काफी पीछे
केंद्र अब तक पिछले साल
बारिश अब तक
झाबुआ 293.2 406.5
रामा 332.4 291.6
थांदला 376.8 445.8
पेटलावद 343.5 376.5
राणापुर 475.0 213.0
मेघनगर 424.0 350.0
(आंकड़े भू अभिलेख के अनुसार मिमी में)