यात्रीगण कृपया ध्यान दें:9 अगस्त से शुरू हो रही हैं लोकल ट्रेन,कम दुरी की ट्रेनों के किराए में बढोतरी
पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने रतलाम मंडल की लोकल ट्रेनों को फिर से चलाने की अनुमति दे दी है।इंदौर से करीब तीन दर्जन एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं, इसके साथ ही रेलवे 9 अगस्त से पैसेंजर ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों में इंदौर से डेमू ट्रेन भी शामिल हैं।महू-रतलाम के बीच दो जोड़ी डेमू ट्रेन, इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन 9 अगस्त से शुरू हो रही है, जबकि 10 अगस्त से रतलाम-महू की दो जोड़ी डेमू ट्रेन एवं 12 अगस्त से उज्जैन से इंदौर के बीच पैसेंजर ट्रेन शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इंदौर से रतलाम और फिर वहां से भीलवाड़ा तक भी इंदौर से सीधी ट्रेन मिलेगी, जबकि उज्जैन-नागदा पैसेंजर भी उज्जैन से शुरू हो जाएगी। इन ट्रेनों में यात्री अनारक्षित, यानी जनरल टिकट से यात्रा कर सकेंगे, जबकि पहले इन ट्रेनों में आरक्षण करवाकर यात्रा करना पड़ रही थी। रेलवे ने भले ही इनमें बिना आरक्षण के यात्रा करने के आदेश दे दिए हैं
मार्च से कोरोना बढऩे के कारण रेलवे ने ट्रेनों को बंद कर दिया था। इंदौर से चलने वाली डेमू और पैसेंजर ट्रेनों को बंद होने के कारण यात्रियों के समक्ष इंदौर से उज्जैन और महू जाने के लिए एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस ही विकल्प था, जिसमें किराया ज्यादा लग रहा था। इस कारण यात्रियों ने सडक़ मार्ग से ही यात्रा का विकल्प चुन रखा था। कोरोना की पहली लहर में देश में 25 मार्च 2020 को सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। करीब 11 माह बाद 20 फरवरी 2021 को डेमू ट्रेन का संचालन शुरू करने के दो माह बाद ही वापस परिचालन बंद करना पड़ा। लेकिन इन की जल्द शुरुआत की जा रही है
न्यूनतम किराए में बढोतरी
रेलवे द्वारा न्यूनतम साधारण किराया 10 रुपए निर्धारित था । इस श्रेणी में इंदौर से महू के स्टेशन आते हैं और फतेहाबाद तक भी पहले यह किराया लगता था, लेकिन अब यह बढ़ जाएगा। कोरोना काल में रेलवे ने इन ट्रेनों का न्यूनतम किराया 30 रुपए कर दिया है। महू के लिए 20 रुपए ज्यादा देना होंगे, जबकि इतना किराया तो बसें ही ले रही हैं।वहीं इंदौर से उज्जैन के लिए 45 तो रतलाम तक के लिए 60 रुपए चुकाना होंगे, जबकि इसके पहले 15 से 20 रुपए कम लगते थे।