फिर से गेट खोले:12 दिन बाद फिर से खुले आनासागर के गेट, 1 जुलाई को गेट खोलने का फैसला हुआ कारगर
आनासागर झील से पानी निकासी करने के लिए सिंचाई विभाग ने 12 दिनों बाद मंगलवार को फिर से गेट खोले हैं। सिंचाई विभाग ने 2 गेटों को 8-8 इंच खोलकर पानी की निकासी शुरू की है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन आनंद त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिन पहले आई तेज बारिश के बाद आनासागर अपनी पूर्ण भराव क्षमता 13 फीट पर आ गया।
जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को सुबह 10 बजे झील के दो गेटों को 8-8 इंच खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है। झील के जल स्तर को साढ़े 12 फीट या बारिश की स्थिति को देखकर स्थिर किया जाएगा। इससे पहले सिंचाई विभाग ने 1 जुलाई से 22 जुलाई तक गेट खोलकर पानी की निकासी की थी।
1 जुलाई को गेट खोलने का फैसला हुआ कारगर
जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की ओर से मानसून की तेज बारिश से पहले 1 जुलाई को गेट खोलकर पानी की निकासी किए जाने का फैसला कारगर साबित हुआ। यदि पानी की निकासी नहीं की जाती तो निचली बस्तियों को घंटों तक पानी में डूबे रहना पड़ता। मालूम हो कि आनासागर में बांडी नदी के जरिए भी पानी की अब तेज आवक हो रही है। इसलिए वापस गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।