मलारना चौड़ में भूमि आवंटित, गंगापुर सिटी, बामनवास, बहरावंडा खुर्द में सरकार ने किए नए ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत
सवाई माधोपुर जिले में राज्य सरकार ने 3 नए ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत किए है। ये नए ट्रॉमा सेंटर गंगापुर सिटी के उप जिला अस्पताल, बामनवास व बहरावंडा खुर्द सीएचसी में बनेंगे। वहीं पहले स्वीकृत कोटा मेगा हाइवे स्थित मलारना चौड़ में ट्रॉमा सेंटर के लिए कलेक्टर ने भूमि का आवंटन किया है। जिसका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
जिले में फिलहाल केवल जिला अस्पताल में ही ट्रॉमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध थी। इससे एक्सीडेंटल केसों में पूरे जिले वासियों को जिला अस्पताल पर ही निर्भर रहना पड़ता था। जिसके बाद विधायकों की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने हाल ही स्वीकृति प्रदान की है।
स्थानीय विधायकों की रही अनुशंसा
इन नए स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में हैं जिनकी स्वीकृति के लिए चारों विधायकों ने अपने नम्बर बढ़ाए हैं। बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने अपने क्षेत्र बामनवास में ट्रॉमा स्वीकृत कराया है। खण्डार विधायक अशोक बैरवा ने अपने क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द में, गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर सिटी में तो सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने मलारना चौड़ में ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत कराए हैं।
ट्रॉमा सेंटर में ये फेसिलिटी मिलेंगी:
हादसों में गंभीर रूप से घायल हेड इंजरी, फ्रैक्चर और जले हुए मरीजों को तत्काल इलाज मुहिया कराने के लिए ट्रॉमा सेंटर की जरूरत होती है। मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने ट्रॉमा सर्विस को एक स्पेशिलिटी सर्विस के रूप में मान्य किया है। इसमें एक ही छत के नीचे आर्थोपेडिक, न्यूरोसर्जरी, बर्न, कार्डियक और प्लास्टिक सर्जरी जैसे एक्सपर्ट डॉक्टर और डायग्नोसिस फेसिलिटी की सुविधा होती है।
यह है ट्रॉमा सेंटर की गाइडलाइन:
ट्रॉमा सेंटर में मेडिसिन, सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, आर्थोपेडिक्स, डेंटिस्ट्री, रेडियोलॉजी, एनीस्थिसिया विशेषज्ञ डॉक्टर होना चाहिए। साथ ही वर्किंग ऑपरेशन थिएटर, क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट, ट्रांसपोर्टेबल वेंटीलेटर, सीटी स्कैन, ब्लड स्टोरेज यूनिट, पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन, सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन, पैथोलॉजी, ईको कार्डियोग्राफी व ईसीजी जांच की मशीन होनी चाहिए।