मानसून:अगस्त के 3 दिन में सीजन की 17.58 फीसदी (110 एमएम) हुई बारिश, जालिया बांध ओवरफ्लाे
भीलवाड़ा जिले में अगस्त महीने की शुरुअात के बाद से ही मानसून ने डेरा डाल दिया है। बीते तीन दिन में सीजन की 17.58 प्रतिशत यानी 110 एमएम बारिश हाे चुकी है। सावन महीने के दस दिन में सीजन की 26.48 प्रतिशत बारिश हाे गई है। जिले में अब तक औसत की 44.26 प्रतिशत बारिश हाे चुकी है। बारिश का औसत 629.62 एमएम है जिसमें से अब तक 278.69 एमएम बारिश हाे चुकी है।
जिले में मानसून का प्रवेश 19 जून काे हुआ था, जून और जुलाई महीने में सिर्फ दाे दिन 14 और 25 जुलाई काे अच्छी बारिश हुई थी। इसके बाद एक अगस्त काे शहर में 79 एमएम (3 इंच) और जिले में सर्वाधिक हुरड़ा में 232 एमएम (9 इंच से अधिक) बारिश हुई थी।
आगे क्या
आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश का दौर रहेगा जारी। इसके बाद धीरे धीरे बारिश में कमी होने की संभावना है। माैसम विभाग जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश की संभावना है।
शहर में 36 घंटे में 42 एमएम बारिश
शहर में साेमवार सुबह 8 से मंगलवार शाम काे 5 बजे तक 36 घंटे में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं मंगलवार काे अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले मंगलवार काे अधिकतम तापमान 28.1 व न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया।
जिले के कई बांधाें में शुरू हुई पानी की आवक
जिले के बांधाें में भी पानी की आवक शुरू हाे गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी प्रमाेद वागरानी ने बताया कि बनेड़ा तहसील क्षेत्र का जालिया बांध ओवरफ्लाे हुआ है। जालिया बांध की भराव क्षमता 6.25 फीट है। आगूंचा बांध 9.50 फीट, अरवड़ डेम 11.9, फीट, नाहर सागर 6.6 फीट, उम्मेदसागर 5.6 फीट, डामटी डेम 24 फीट, देवरी नाला डेम 22 फीट तक भर गया है।