मानसून अपडेट:आधा सावन बीता, सेरे नहीं आए, लेकिन 12 दिन में हुई 3.9 इंच बारिश, पिछले साल इतने दिनों में हुई थी 2.2 इंच
खंडवा आधा सावन बीत गया, लेकिन अब तक सेरे नहीं आए। लोगों को इसका इंतजार है। हालांकि इन 12 दिन में जिले में औसत 3.9 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल सावन के 12 दिनों में सिर्फ 2.2 इंच ही बारिश हुई थी। वहीं 1 जून से अब तक जिले में 15.2 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल अब तक औसत 17.4 इंच बारिश हुई थी।
इस मान से अब तक 2.2 इंच बारिश कम हुई है। जिले की औसत वर्षा 32 इंच है। इस मान से अब तक 16.8 इंच बारिश कम हुई है। मौसम विभाग ने इस बार सामान्य बारिश की संभावना जताई है। इस मान से 30 सितंबर तक औसत बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश (64.4 मिमी) होने की चेतावनी जारी की है। वहीं अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
कहीं-कहीं हो सकती है भारी बारिश
- इंदौर संभाग में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आगामी 24 घंटे में छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, निवाड़ी, खंडवा, नरसिंहपुर, रतलाम तथा होशंगाबाद जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। -गुरुदत्त मिश्रा, वैज्ञानिक मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल