रेल यात्री ध्यान दें:विस्टाडोम कोच के साथ कल से दौड़ने लगेगी हेरिटेज ट्रेन
कोविड-19 के कारण करीब साढ़े साेलह माह बंद रहने के बाद मध्यप्रदेश और मंडल की पहली हेरिटेज ट्रेन 5 अगस्त से फिर दौड़ने लगेगी। वह भी कांच वाले विस्टाडोम कोच के साथ, जो एसी और नॉन एसी दोनों तरह के रहेंगे। 22 मार्च 2020 से ट्रेन बंद थी। वातानुकूलित कोच होने से पर्यटकों को किराया भी ज्यादा देना होगा।
एसी चेयर कार में किराया 265 रुपए और नॉन एसी चेयर कार में सफर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 20 रुपए टिकट लगेगा। वह भी आने-जाने का अलग-अलग लगेगा। पहले ट्रेन सामान्य और आरक्षित कोच के साथ चल रही थी, जिसमें 10 रुपए से लगाकर 120 रुपए टिकट था।
कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ट्रेन आरक्षित रहेगी, यानी पर्यटकों को रिजर्वेशन कराना होगा। बुकिंग 4 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी। पर्यटक आईआरसीटीसी से ऑनलाइन या आरक्षण केंद्र पर जाकर भी बुकिंग करा सकेंगे। हेरिटेज ट्रेन के रेक में दो एसी चेयर कार (विस्टाडोम कोच) और तीन नॉन एसी चेयर कार रहेंगे।