प्रमुख सचिव ने कराया सड़कों का क्वालिटी टेस्ट:प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी कई सड़कों का औचक निरीक्षण किया; गुणवत्ता में सुधार, रखरखाव व पौधरोपण के निर्देश दिए
पीडब्ल्यूडी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव दौसा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन कई सड़कों का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने स्वयं की निगरानी में सड़कों का क्वालिटी टेस्ट कराया। इसके साथ ही विभाग के अधिकारियों को सड़कों के किनारे सघन पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव के जिले के दौरे पर पहुंचने की सूचना से अधिकारी सतर्क नजर आए व आकस्मिक निरीक्षण की आशंका के चलते आफिसों में जमे रहे।
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव यादव ने सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क बांसडी मोड से बिशनपुरा, एनएच 21 सिविल लाइन से बनेठा वाया हरीपुरा सड़क एवं गारंटी अवधि में चल रही सड़क जसोता से बिशनपुरा का मौके पर ही गुण नियंत्रण खंड दौसा की टीम द्वारा गुणवत्ता परीक्षण करवाया। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए तथा गारंटी अवधि की सड़कों का नियमित निरीक्षण कर संबंधित फर्म से रख रखाव करवाने के सख्त निर्देश दिए।
कई सड़कों का निरीक्षण करने के बाद प्रमुख शासन सचिव ने सर्किट हाउस में पौधरोपण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरएस बैरवा, दौसा एसई बीएल मीणा एवं गुण नियंत्रण खंड दौसा की टीम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।