अपील की:रामरतन साैंकरिया ने एडीएम के पद पर किया ज्वाॅइन

हनुमानगढ़ नए एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बुधवार को दोपहर सवा बारह बजे पदभार ग्रहण किया। सौंकरिया ने जिले में सबको साथ लेकर चलने और आमजन की परिवेदनाओं की तत्काल सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण की बात कही। मूल रूप से जयपुर के रहने वाले एडीएम सौंकरिया इससे पहले बीकानेर में कोलोनाइजेशन में एडिश्नल कमीश्नर होने के साथ साथ राजस्व अपील अधिकारी भी थे।