खुशियां ओवरफ्लो:एक दिन में 6 बांध छलके, जिले में सीजन की अब तक 50% बारिश हो चुकी है

भीलवाड़ा जिले में मंगलवार काे जालिया बांध ओवरफ्लो होने के बाद बुधवार को गाेवटा, पचानपुरा, डामटी काेकड़ा, अनवासा, जूड का नाका व देवरी नाला बांध ओवरफ्लाे हाे गए। 23 फीट की क्षमता वाला जैतपुरा बांध सवा 21 फीट भर चुका है।
जिले में अब तक औसत की 50 प्रतिशत बारिश हाे चुकी है। औसत 629.62 एमएम में से अब तक 320.69 एमएम बारिश हाे चुकी है। बुधवार काे अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। जहाजपुर में 4 एमएम, शंकरगढ़ में 8 व बिजाैलिया में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई।
आगे क्या… माैसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर अभी भी बना हुआ है। कम दबाव क्षेत्र में बारिश कम होने की संभावना है। 24-48 घंटों में जिले में अच्छी बारिश की संभावना है।