दिन का तापमान गिरकर 28 डिग्री:रुक-रुककर सुबह से शाम तक रिमझिम बारिश होती रही
दमोह बुधवार को शहर में रुक-रुककर सुबह से शाम तक रिमझिम बारिश होती रही। दिन का तापमान नीचे गिर गया लेकिन रात के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। दिन का तापमान 28.0 डिग्री एवं रात का तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को दिन का तापमान 28.6 डिग्री एवं रात का तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया था। जिले में जुलाई के आखिरी में लगातार तेज बारिश हुई।
लेकिन अगस्त की शुरुआत से तेज बारिश का दौर फिर थम गया है। मंगलवार को दिनभर बारिश नहीं हुई, रात में बारिश हुई। लेकिन बुधवार को फिर रिमझिम बारिश होने से सड़कें भीगीं। इस साल 1 जून से अब तक 13.2 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल से 0.7 इंच ज्यादा है। पिछले साल इस अवधि में 12.5 इंच औसत बारिश दर्ज की गई थी। इस साल अब तक जिले में सबसे ज्यादा बारिश जबेरा में 463.5 मिमी दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी है। कच्चे मकान का छप्पर गिरा : पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण कच्चे मकानों को क्षति पहुंची है। महाकाली चौराहा के पास रहने वाले मुन्ना ताम्रकार के कच्चे मकान का छप्पर गिर गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हो पाई। मुन्ना ने बताया कि बारिश में मकान क्षतिग्रस्त होने से छप्पर गिर गया है।