लगातार बारिश से चली सीवन नदी की धार पर अभी तेज बारिश की जरूरत
सीहोर पिछले कई दिनों से बारिश तो रही है लेकिन अभी तक झमाझम नहीं हुई है। यही कारण है कि इस बार अभी तक नदी-नाले नहीं भरे हैं। सीवन नदी की बात करें तो इसमें भी पानी की धार तो चल रही है लेकिन पूर के समय जो चद्दर पुल के ऊपर से ओवर फ्लो होता है वह अभी तक नहीं हो सका है। यही कारण है कि नदी और नाले की अभी सफाई तक नहीं हो सकी है।
इस साल बारिश की लंबी खेंच का असर यह हुआ कि नदी नाले भी खाली रह गए। इसलिए शहर का वाटर लेवल भी नीचे गिरता जा रहा था। अब लगातार हो रही बारिश से राहत मिली है। हालांकि अभी भी तेज बारिश नहीं हो सकी है जिससे सीवन नदी अभी भी नहीं भर सकी है। शहर के बीचोंबीच से बहने वाले नाले में भी पानी नहीं आया। इसी तरह बारिश होती रही तो आने वाले दिनों में काफी राहत मिलेगी।
अब चली नदी की धार: पिछले दिनों तेज बारिश हुई तो फिर नदी की धार चल निकली है। हालांकि तेज बारिश नहीं होने से अभी तक सीवन नदी लबालब नहीं बह सकी है। यही हालत नाले की भी है। नाले में भी पूर नहीं गया है। यदि तेज बारिश हो और फिर तेज बारिश से सीवन नदी और नाला पूर चला जाए तो इनकी सफाई हो जाएगी। अभी काफी कचरा नदी में डाला हुआ है।
नदी में है काफी कचरा: सीवन नदी जब तक उफान पर नहीं आएगी तब तक इसके अंदर फेंका गया कचरा साफ नहीं होगा। लोग कचरा नदी में डालते हैं। इसी तरह जलकुंभी छाने से भी नदी की हालत काफी खराब हो जाती है।
नदी में पानी होने से जल स्रोतों को फायदा
जब तक सीवन नदी लबालब भरी रहती है तब तक आसपास के क्षेत्रों के पेयजल स्रोतों में भरपूर पानी रहता है लेकिन जब नदी खाली हो जाती है तो बोर और हैंडपंप सूख जाते हैं। इससे काफी परेशानी होती है। लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ता है। इस साल भी यही हुआ। समय से पहले ही सीवन नदी सूख गई थी और इस तरह से आसपास के क्षेत्रों के पेयजल स्रोत सूखना शुरू हो गए थे।