Mon. May 19th, 2025

जोफ्रा आर्चर की कोहनी का दर्द फिर उभरा, आईपीएल समेत इन बड़े टूर्नामेंट्स से बाहर हुए

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल सीजन 12 के दूसरे हिस्से से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी में चोट की वजह से आईपीएल ही नहीं बल्कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड जोफ्रा आर्चर की चोट पर यह जानकारी दी.

26 साल के जोफ्रा आर्चर ने पिछले सप्ताह अपनी दाहिनी कोहनी का स्कैन कराया था. स्कैन से पता चला कि उनकी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गई है. ईसीबी ने बयान में कहा, ”इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पुष्टि कर सकता है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोटिल दाहिनी कोहनी का पिछले सप्ताह फिर से स्कैन किया गया. इससे पता चला है कि उनके दाहिनी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गयी है.”

ईसीबी ने आर्चर के आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से बाहर रहने का एलान किया है. ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”इस कारण वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल, आईसीसी टी20 विश्व कप और आस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.”

2020 की शुरुआत से परेशान हैं आर्चर

हाथ की सफल सर्जरी के कुछ ही दिन बाद जोफ्रा आर्चर को कोहनी की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है. आर्चर की कोहनी की दोबारा सर्जरी होगी या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन जोफ्रा आर्चर को अब करीब एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed