Wed. Apr 30th, 2025

नागपुर, इटारसी, कटनी भुसावल यात्री ट्रेनें फिर शुरू हों

नागपुर, इटारसी, कटनी भुसावल को रेलवे ट्रैक पर वापस दौड़ाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इसे लेकर जनमंच, चेंबर ऑफ कॉमर्स व रेल समिति सदस्य ने स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपे हैं। इसके माध्यम से मांग की गई कि भुसावल से लेकर बुरहानपुर, खंडवा, हरसूद, हरदा, इटारसी के बीच प्रतिदिन हजारों रेल यात्री अप-डाउनर्स कम दूरी की रेल यात्रा करते हैं।

मार्च 2020 से पैसेंजर व अन्य कम दूरी के बीच चलने वाली ट्रेनों को कोरोना महामारी के कारण बंद किया हुआ है। इन ट्रेनों को पुनः शुरू करने की मांग जनमंच, चेंबर ऑफ कॉमर्स, रेल समिति सदस्य ने महाप्रबंधक व डीआरएम भुसावल से गुरुवार को स्टेशन प्रबंधक जीएल मीणा को ज्ञापन सौंपकर की है। ज्ञापन में कहा है कोविड-19 की वजह से मार्च-2020 में ट्रेनों काे संचालन बंद कर दिया था, लेकिन जैसे-जैसे कोविड के मरीज कम हुए हैं, वैसे-वैसे रेलवे ने अब देशभर में एक्सप्रेस, सुपर फास्ट ट्रेनें सहित कई जोनल ने लोकल ट्रेनें शुरू कर दी है। ऐसे में ➖नागपुर, इटारसी, कटनी भुसावल ट्रेन भी जल्द चालू कराई जाएं।

इस मौके पर जेडआरयूसीसी सदस्य मनोज सोनी, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, सुनील बंसल, गोवर्धन गोलानी, जनमंच के चंद्रकुमार सांड, अनुराग बंसल, कमल नागपाल, सुनील जैन, गणेश कानडे, देवेंद्र जैन, प्रकाश चंचलानी आदि ने ट्रेन क्रमांक-22111/22 नागपुर-भुसावल, ट्रेन नं. 51187/88 और 51157/58 भुसावल-इटारसी यात्री ट्रेनों को अतिशीघ्र शुरू करने की मांग ज्ञापन भेजकर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *