Tue. Apr 29th, 2025

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में भारत के मिडिल ऑर्डर ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के पर भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. इस भारतीय ओपनर ने कहा कि बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन चिंता टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 183 रन पर समेट दिया था. जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी शुरू की. भारत की शुरूआत काफी अच्छी रही और टीम ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने मैच में शानदार वापसी की और भारत के चार विकेट बहुत जल्दी निकाल दिए. भारत के लिए मिडिल ऑर्डर का जिम्मा संभालने वाले पुजारा एक बार फिर नाकामयाब साबित हुए, पुजारा के अलावा कप्तान कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए जबकि उपकप्तान रहाने रन आउट हो गए.

मिडिल ऑर्डर में टीम के विकेट तास पत्तों की तरह ढ़ेर हो गए. इसके ऊपर ही प्रतिक्रिया देते हुए रोहित शर्मा ने कहा “मुझे नहीं लगता यह कोई चिंता का विषय है. आप अगर मैच को देखें तो सभी बल्लेबाज अच्छी गेंदों पर आउट हुए हैं. मेरे अनुसार आपको कभी-कभी कंडीशंस के हिसाब से खेलना पड़ता है और मुझे लगता है हम कंडीशंस के हिसाब से बेहतर खेले. मैच में निश्चित तौर पर ऐसा समय आता है जब गेंदबाज वापसी करते हैं, तब आपको उसके हिसाब से रिएक्ट करना पड़ता है”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *